कोटा.शहर में कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं में जेईई और नीट की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ऐसे में कोटा में भी लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि आज पूरा देश वैश्विक महामारी में जूझ रहा है. पूरे देश इस महामारी ने विस्फोटक रूप ले लिया है, ये बात पहले से ही थी. इसके लिए डब्लूएचओ ने बताया था कि अगस्त और सितंबर में कोरोना की विस्फोटक स्तिथि होगी. इसके साथ ही बरसात के कारण नदी और नाले उफान पर है. सभी रास्ते बंद हो रहे हैं, लोग घरों से नहीं निकल सकते हैं. ट्रेन और बसें बंद हैं, कोरोना की महामारी और बाढ़ का प्रकोप ऐसी स्तिथि में केंद्र सरकार नीट और जेईई की परीक्षा करवाने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब कोरोना के केस कम थे तब तो सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन लगा दिया था. एक महीना परीक्षा रद्द की जाए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अक्टूबर में महामारी का प्रकोप कम होगा. हमारा सरकार से एक ही निवेदन है कि सरकार हठ धर्मिता छोड़े, बच्चों के साथ खिलवाड़ ना करे.
पढ़ें-कोटा में फिर हुआ कोरोना बलास्ट, रिपोर्ट में आए 237 नए मरीज
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन से पूर्व कार्यकर्ता सर्किट हाउस पर एकत्रित हुए वहां से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और जमकर नारे बाजी की. बाद में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.