कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में पावर हाउस चौराहे के पास एक एटीएम में बुधवार रात को चोरों ने हाथ साफ करते हुए 2.50 लाख रुपए चुरा लिए. इन चोरों ने एटीएम को गैस कटर की सहायता से काटा और उसमें रखी हुई राशि को चुराकर ले गए. इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार टाटा इंडिकैश का एक एटीएम पावर हाउस चौराहा इंदिरा गांधी नगर में लगा हुआ है. जिसमें बुधवार देर रात अज्ञात 3 से 4 चोर पहुंचे और उन्होंने गैस कटर की मदद से एटीएम को साइड से काट लिया और उसकी प्लेटो में रखे हुए 2 लाख 48 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए. घटना की सूचना गुरुवार दोपहर में चला, जब एटीएम आसपास के लोगों को कटा हुआ मिला. ऐसे में इस एटीएम के मैनेजर मनीष सोनी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.