कोटा. शहर के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आंखों पर पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता सर्किट हाउस के बाहर एकत्रित हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर रखी थी. जिसके बाद रैली निकालते हुए वे कलेक्ट्रेट पर पहुंचे.
बता दें कि कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उन्होंने अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हुए भी नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने केवल 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल को ही अंदर जाने के लिए अनुमति दी, जो कि जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन देना चाहते थे.
भाजयुमो ने आंखों पर पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल में सदस्य ज्यादा होने की बात को लेकर पुलिस से बहस होती रही, हालांकि पुलिस ने केवल 5 कार्यकर्ताओं को ही अंदर जाने दिया. इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरिराज गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने बच्चों की मौत के बाद भी आंखों पर पट्टी बांधी हुई है. इसलिए सरकार को जगाने के लिए भी आंखों पर पट्टी बांधकर पैदल मार्च कर रहे हैं.
पढ़ें- कोटा: मृत बच्चों के परिजन से मिला अस्पताल प्रबंधन, लिखित आश्वासन दिया, "लापरवाही से नहीं मरेगा बच्चा"
उन्होंने कहा कि हम सरकार की ईट से ईट बजा देंगे और बच्चों की मौत के बारे में जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए. बता दें कि जेके लोन अस्पताल में बीते 36 दिनों में 112 बच्चों की मौत हुई है. जिनमें करीब 80 बच्चे नवजात थे. जिनके जन्म को 5 माह से कम समय हुआ था.