राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत...एक गंभीर घायल - KOTA LATEST NEWS

इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड आनासागर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौत (Youth died in road accident) हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

कोटा में सड़क हादसा
BIKE RIDER DIES DUE TO HIT IN KOTA

By

Published : Jan 3, 2022, 2:50 PM IST

कोटा. इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड आनासागर के पास अज्ञात वाहन (Kota road accident) ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस :हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को पुलिस वाहन से ही इटावा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सक राजेश सामर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया (Bike Rider Dies in Kota) तो दूसरे को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया.

पढ़ें-Road Accident in Chittorgarh: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत

इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा व एसआई प्रकाश शर्मा के अनुसार मृतक व्यक्ति रामस्वरूप केवट पुत्र मथुरालाल रोडगंज गांव का निवासी है. दूसरा गंभीर घायल युवक मुकेश मीणा ककावदा गांव का रहने वाला है.

पढ़ें-जानिए कहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शुक्र है किसी की जान नहीं गई

शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदी में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details