सांगोद (कोटा). शहर के सांगोद मार्ग पर पामलाखेड़ी गांव के पास रविवार को टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने सामने से आ रही तीन मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी. टक्कर से एक मोटर साइकिल पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं दूसरी मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया. तीसरी मोटर साइकिल पर सवार युवक को मामूली चोंटे आई. टक्कर के बाद कार सवार चालक मौके से भाग निकला.
जानकारी के अनुसार सांगोद से कोटा की ओर जा रही एक कार का पेट्रोल पंप के पास टायर फट गया. जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से गुजर रही तीन मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी. इस टक्कर से एक मोटर साइकिल पर सवार लक्ष्मीपुरा निवासी अमृतलाल उछलकर कई फीट दूर सड़क पर सिर के बल जा गिरा. वहीं एक अन्य मोटर साइकिल पर सवार सांगोद निवासी रामचरण कुशवाह घायल हो गया. एक अन्य मोटर साइकिल सवारों को भी मामूली चोंटे आई हैं.