कोटा.करौली के सपोटरा में पिछले दिनों हुई पुजारी की हत्या के मामले में मंगलवार को अखिल राजस्थान पुजारी संघ ने प्रदर्शन किया. पुजारी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मंदिर माफी की जमीन पुजारियों के नाम करने की मांग की, जिससे की भविष्य में करौली जैसी घटना घटित ना हो.
पढ़ें:करौली: सपोटरा के बाद टोडाभीम में पुजारी को जमीन के लिए परेशान करने का मामला आया सामने
अखिल राजस्थान पुजारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रियासत काल में राजाओं ने मंदिरों को जमीन दान की थी, जिस पर भू-माफिया की नजर है. वो पुजारियों को मंदिर माफी की जमीन हड़पने के लिए तरह-तरह से परेशान करते हैं. इसलिए सरकार मंदिर माफी की जमीन को पुजारियों के खाते में चढ़ा दे. इस संबंध में पदाधिकारियों ने कोटा कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. पुजारी संघ के लोगों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग पर गौर नहीं करती है तो वो प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
बता दें कि पिछले दिनों करौली के सपोटरा में एक पुजारी को गांव के दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन हड़पने के लिए पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी. जिसके बाद पुजारी की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुजारी की मौत के बाद से कई संगठन ये मांग कर रहे हैं कि सरकार मंदिर माफी की जमीन उस मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी परिवार को नाम कर दे.