कोटा.जिले की ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 440 पेटी अवैध शराब बरामद (Illegal liquor recovered in Kota) किया है. इस अवैध शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए है. इसका परिवहन एक ट्रक में किया जा रहा था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रक भी जब्त कर लिया है. दोनों आरोपी कोटा जिले के ही निवासी हैं.
बपावरकलां थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से शराब के संबंध में सूचना मिली थी. ऐसे में मेगा हाईवे बारां-झालावाड़ पर नाकेबंदी (Action on Baran Jhalawar Mega Highway) की गई और वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान थाने के सामने से ही सोमवार देर रात 9:00 बजे एक ट्रक गुजर रहा था, जिस रोककर पूछताछ की गई. इस पर ट्रक चालक और खलासी दोनों संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए.