कोटा.नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण की ओर से कोविड-19 से मृतकों के निशुल्क शव पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. इसी बीच दोनों नगर निगम में शिकायत आ रही थी कि कुछ एंबुलेंस चालक मृतकों के परिजनों से पैसा वसूलते थे. इसके बाद शनिवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 एंबुलेंस को जब्त किया है. साध ही दोनों एंबुलेंस को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है.
पढ़ें- बाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़
जिला परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रजनीश विद्यार्थी ने बताया कि कोटा से सांगोद इलाके के डाबड़ी खुर्द में एक एंबुलेंस चालक मृतक के शव को लेकर गया था. चालक ने परिजनों से 500 रुपए ले लिए. इसको लेकर ड्राइवर जहीर के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके लिए कोटा उत्तर आयुक्त वासुदेव मलावत ने शिकायत पत्र भेजा था. उन्होंने बताया कि लाइसेंस को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. साथ ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन को रद्द करते हुए उसे जब्त कर लिया है.
इसी तरह कोटा दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने भी एक एंबुलेंस चालक की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद एंबुलेंस का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें एंबुलेंस सड़क पर चलने योग्य नहीं थी. उसका फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त किया गया. साथ ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन को भी 3 महीने के लिए रद्द कर दिया गया और एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया.
बता दें कि नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण की ओर से जिले में कोरोना का उपचार करवाते समय मृत हुए लोगों के शवों को प्रदेश भर में पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा की गई है. इसके बावजूद कुछ एंबुलेंस चालक मृतकों के परिजनों से राशि ले लेते थे.