कोटा.जिला एसीबी की स्पेशल ब्रांच के कांस्टेबल पर मारपीट का मुकदमा बोरखेड़ा थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें कांस्टेबल सहित आरोपियों ने पीड़ित के साथ पहले तो शराब पार्टी की, इसके बाद किसी बात पर विवाद हो जाने के चलते पीड़ित पर हमला कर दिया. जिससे उसके आंख में चोट लगी है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुआयना भी करवा लिया है. वहीं इस मामले में जांच की जा रही है.
एसीबी की स्पेशल ब्रांच के कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज परिवादी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि वह बोरिंग का काम करता था और उसने कुछ दिन पहले ही एसीबी के कांस्टेबल गिर्राज चौधरी के घर में बोरिंग का कार्य किया था, तब से ही वह उसे जानने लग गया था. उसे गिर्राज चौधरी ने फोन करके शराब पार्टी के लिए बुलाया. ऐसे में वह गिर्राज चौधरी के कहने पर बोरखेड़ा इलाके में एक जगह पर शराब पार्टी के लिए गया था. जहां पर गिर्राज चौधरी और अन्य दो-तीन लोगों के साथ उसने शराब पी.
पढ़ें- आश्चर्य: यहां बकरी के बच्चों को मादा श्वान पिलाती है अपना दूध
इस दौरान गिर्राज ने उससे पूछा कि सुखविंदर कौन है, और यह मकान किसका है. तो उसने बताया कि सुखविंदर ने मेरे साथ धोखा किया था, उसके ट्रैक्टर से मेरे भाई की डेथ हो गई थी और उसने कहा था कि पुलिस कार्रवाई मत करना. हम आपको क्लेम का पैसा दे देंगे, लेकिन कोई क्लेम का पैसा मुझे नहीं दिया.
इतना बताते हुए ही उन लोगों ने बाबूलाल पर हमला कर दिया और सिर पर नुकीले हथियार से उसे मारा, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा. साथ ही आंख पर भी उसके चोट आ गई. थोड़ी देर बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए और वो भी बच निकला.
पढ़ेंःजयपुरः अवैध रूप से संचालित मीट और शराब की दुकानों को बंद करने के लिए मुख्य सचेतक ने लिखा निगम को पत्र
बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मामले में पुलिस ने गिर्राज चौधरी और अन्य 2-3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इसकी जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बाबूलाल गिर्राज एक दूसरे को पहले से जानते थे. और वह शराब पार्टी के लिए एकत्रित हुए थे. किस बात को लेकर विवाद हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.