राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ACB ने पीएफ ऑफिस के बाबू को एक हजार की रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को एक कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिश्वतरखोर बाबू को एक हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया. बता दें, रिश्वतरखोर बाबू विनोद जैन कोटा पीएफ ऑफिस में वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर तैनात है.

कोटा एसीबी कार्रवाई, Kota ACB Action

By

Published : Sep 19, 2019, 6:17 PM IST

कोटा. एसीबी स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को एक कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिश्वतरखोर बाबू को एक हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप कर लिया. बता दें कि रिश्वतरखोर बाबू विनोद जैन कोटा पीएफ ऑफिस में वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर तैनात है. वहीं, आरोपी विनोद जैन ने पीएफ पास करने की एवज में परिवादी हंसराज से एक हजार की रिश्वत की मांग की थी, जिसको सत्यापन के बाद गुरुवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ACB ने पीएफ ऑफिस के बाबू को रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी स्पेशल यूनिट के सीआई वासुदेव ने बताया कि परिवादी हंसराज हरिजन नगर निगम में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि जिसके पीएफ की राशि को निकालने के लिए जब उसने विनोद जैन से संपर्क किया तो उसने पीएफ पास करने की एवज में एक हजार रुपए की मांग की थी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की थी.

पढ़ें- कोटा : विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत...पुत्र ने पिता के खिलाफ दी तहरीर

सीआई ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और गुरुवार को जैसे ही पीड़ित हंसराज की ओर से रिश्वतरखोर बाबू विनोद जैन को रिश्वत के एक हजार रुपए दिए, तभी वहां पहले से ही तैयार बैठी एसीबी की टीम ने उसे पीएफ ऑफिस से ही दबोच लिया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी बाबू से पूछताछ में जुटी हुई है. इस मामले में अन्य कार्मिकों की भूमिका के बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details