कोटा. बूंदी ACB की टीम ने बुधवार को कोटा में खनन विभाग के सुप्रिटेंडेंट माइनिंग इंजीनियर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत की राशि उन्होंने परिवादी राजेंद्र कुमार शर्मा के रॉयल्टी ठेके की सिक्योरिटी राशि वापस करने की एवज में रिश्वत ली है. कार्रवाई कोटा ACB के कार्यवाहक एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में बूंदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने की है.
बूंदी ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण कांत सोमानी ने बताया कि राजेंद्र कुमार शर्मा ने 22 दिसंबर को शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सिक्योरिटी राशि रिलीज करने की एवज में सुप्रिटेंडेंट माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.
जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें 1 लाख रुपए की मांग साबित हुई. परिवादी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को आरोपी पन्ना लाल मीणा के आरकेपुरम स्थित घर पर रिश्वत की राशि दी. जिसे आरोपी ने कागज में लपेट कर अपने गैराज में छुपा दी. वहीं, जब ACB ने दबिश दी और पन्नालाल से राशि के बारे में पूछताछ की तो सामने आया कि उसने राशि को गैराज में छुपा दिया था. जिसके बाद ACB ने राशि को जब्त कर लिया.