कोटा.जिले में सुकेत की नाबालिक बालिका के साथ झालावाड़ में गैंगरेप का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता आईजी कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने कोविड गाइडलाइन को तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने उनको अंदर जाने से रोका तो वो पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे और अंदर जाने का प्रयास करने लगे. बाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य गेट पर ही धरना दे कर बैठ गए. जिससे आईजी कार्यालय और संभागीय आयुक्त कार्यालय में काम करने आए कर्मिकों को बाहर और अंदर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नाबालिग से गैंगरेप मामले में आईजी को ज्ञापने देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़िता से मिलने गए तो वहां पर उनको पुलिस ने बाहर से ही भेज दिया. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही से आज हमे आईजी से नहीं मिलने दिया जा रहा है. हम सिर्फ उन्हें ज्ञापन के माध्यम से ये बताना चाहते हैं कि जिस होटल और मकान में बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है उनको अभी तक क्यों सीज नहीं किया.
पढ़ें-कोटा : कबाड़ के गोदाम में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट बंद कर धरने पर बैठे रहे. बाद में दूसरे गेट से कार्मिक बाहर जाने लगे तो कार्यकर्ताओं ने उसको भी बंद कर दिया. जिस पर पुलिस ने उनको हटाया ओर कर्मिकों की गाड़ियों को सुचारू रूप से आवागमन शुरू किया.