कोटा.शहर के आरकेपुरम थाना पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया (9 arrested who attacked on police team) है. आरोपियों ने गत 11 सितंबर की देर रात पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी और पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी थी. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 23 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों में गिरधारी गुर्जर, महावीर, तेजा, पिंटू उर्फ गुटखा, गिरधारी चौहान, सौपाल, कन्हैयालाल, मिट्ठू लाल व राजेन्द्र उर्फ राजू शामिल हैं.
आरकेपुरम थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि 11 सितंबर की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि बोरबास इलाके के बलिंडा गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे. उनके साथ हेड कांस्टेबल चौथमल और कांस्टेबल मोहित भी थे. वहां पर दो गुटों के 8-10 लोग और महिलाओं के बीच में विवाद चल रहा था. विवाद शराब पीकर आपस में गाली-गलौच के चलते हुआ था.