कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भी 83 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें कोटा ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है जो कि बुधवार देर रात हुई थी.
जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा जहां पर 2 हजार 465 से ज्यादा पहुंच गया है. इसके साथ ही अब तक कोरोना 43 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. कोटा में गुरुवार को जहां पर सुबह 31 के संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद दोपहर में 36 और शाम को 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन्हें मिलाकर 83 संक्रमित पूरे दिन में सामने आए हैं. जिन 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, उन्हें 2 अगस्त को रात 10 बजे के करीब भर्ती करवाया था. जिन्होंने बुधवार देर रात ही दम तोड़ दिया. बुजुर्ग को शुगर के साथ-साथ टीबी की शिकायत और सांस की दिक्कत थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.