कोटा.जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह जारी हुई मेडिकल कॉलेज की सूची में 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा बारां जिले में भी एक मरीज सामने आया है. 10 मरीजों को मिलाकर जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है. नए मिले पॉजिटिव मरीजों में 3 वकील भी शामिल हैं. जिनके नमूने न्यायालय परिसर में हुई सैंपलिंग के दौरान लिए गए थे. तीनों वकीलों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे न्यायालय परिसर में ही हड़कंप मच गया ह. इनमें एक पुरुष और 2 महिला वकील शामिल हैं.
पॉजिटिव आए वकीलों में एक नयागांव पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 40 साल है. वहीं दूसरी एडवोकेट श्रीकल्याण विहार बोरखेड़ा केनाल रोड रहने वाली हैं. जो 55 वर्ष की हैं. वहीं तीसरी वकील सरस्वती कॉलोनी पुलिस लाइन रहने वाली 40 वर्षीय महिला एडवोकेट हैं.
इन इलाकों से आए मरीज