राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः मशीन की चपेट में आने से फैक्ट्री मजदूर की मौत, तो अज्ञात वाहन की टक्कर से रेस्टोरेंट कर्मी ने तोड़ा दम - कोटा में एक ही दिन में 2 हादसों में 2 की मौत

कोटा के अनंतपुरा और गुमानपुरा थाना इलाकों में दो व्यक्तियों की दुर्घटना में मौत हो गई. जिनमें एक मजदूर की मौत फैक्ट्री की मशीन में आने से हुई है, वहीं दूसरे हादसे में रेस्टोरेंट्स पर काम करने वाले एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

कोटा में एक ही दिन में 2 हादसों में 2 की मौत, 2 died in 2 accidents in a single day in Kota
कोटा में एक ही दिन में 2 हादसों में 2 की मौत

By

Published : Dec 26, 2020, 1:31 PM IST

कोटा. शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में दो व्यक्तियों की दुर्घटना में मौत हो गई. जिनमें एक मजदूर की मौत फैक्ट्री की मशीन में आ जाने से हुई है. वहीं दूसरे हादसे में रेस्टोरेंट्स पर काम करने वाले एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

कोटा में एक ही दिन में 2 हादसों में 2 की मौत

पहले मामले के अनुसार अनंतपुरा थाना इलाके के रानपुर इंडस्ट्री एरिया में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट में काम करने वाले रविंद्र कहार फैक्ट्री में पापड़ बनाने वाली मशीन में आटा डाल रहे थे. इसी दौरान अचानक वह मशीन की चपेट में आ गए. पहले उनके हाथों से शरीर चकनाचूर हो गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव को एमबीएस अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अनंतपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक रविंद्र के पिता नवल ने पुलिस को शिकायत दी है कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.

पढ़ें-कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसानों से होगा संवाद, मंत्री-विधायक और नेता होंगे शामिल

वहीं, दूसरा मामला शुक्रवार देर रात गुमानपुरा थाना इलाके के अहलूवालिया मॉल के नजदीक का है. जहां पर गुमानपुरा कोटडी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले धर्मेंद्र कुमार मीणा अपने घर प्रेम नगर जा रहे थे. देर रात 12:30 बजे अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. उनके दोस्त ही उनके शव को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. देर रात को उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. धर्मेंद्र की बाइक दुर्घटना में पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और शरीर पर कई जगह चोट भी लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details