राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः बिहार के लिए रवाना हुए 1,321 स्टूडेंट्स, मंगलवार को भेजी जाएगी अंतिम ट्रेन - bihar student in kota

कोटा में कोचिंग छात्रों की चल रही रवानगी के चलते सोमवार को भी बिहार के लिए करीब 1,321 छात्रों को रवाना किया गया. वहीं, मंगलवार को कोचिंग छात्रों को लेकर अंतिम ट्रेन भेजी जाएगी.

कोटा न्यूज, कोटा से बिहार भेजे गए छात्र, kota news, students sent to bihar from kota
1 हजार 321 स्टूडेंट्स भेजे गए बिहार

By

Published : May 12, 2020, 11:34 AM IST

कोटा. देश में लाॅकडाउन के दौरान सबसे पहले ट्रेन के जरिए लोगों को गृह राज्य भेजने की व्यवस्था करने वाले कोटा से अब भी घर वापसी का सिलसिला जारी है. जिले से अब तक पिछले 21 दिनों में बस व ट्रेन से 42 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को, सकुशल घर रवाना किया जा चुका है. इसी क्रम में सोमवार रात को भी ट्रेन के माध्यम से जिले में रह रहे बिहार के 1,321 स्टूडेंट्स को उनके घर भेजा गया है.

1 हजार 321 स्टूडेंट्स भेजे गए बिहार

15 हजार 402 स्टूडेंट्स को भेजा जा चुका है बिहार...

सोमवार को भेजे गए इन छात्रों में बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय, बांका, सीतामढ़ी, शिहोर, खगरिया, मुंगेर और शेखपुरा के स्टूडेंट्स हैं. इसके साथ ही कोटा से बिहार के लिए रवाना होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 15 हजार 402 हो चुकी है.

पढ़ेंःलॉकडाउन का उल्लंघन सहित अन्य मामलों में अब तक 14 हजार से अधिक गिरफ्तार

तालियां बजाकर ट्रेन को किया गया रवाना...

ट्रेन को रेलवे कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन ने तालियां बजाकर रवाना किया. साथ ही ट्रेन रवाना होते समय स्टूडेंट्स ने भी हाथ हिलाकर और तालियां बजाकर पुलिस और प्रशासन का अभिवादन किया.

मंगलवार को रवाना होगी अंतिम ट्रेन...

मंगलवार को कोचिंग छात्रों को लेकर अंतिम ट्रेन रवाना होगी. प्रशासन प्रयास कर रहा है कि, मंगलवार को बिहार के सभी स्टूडेंट्स अपने घरों को रवाना हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details