जोधपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दो युवकों को सोमवार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें एक जेएनवीयू का पूर्व छात्र नेता और एक कांस्टेबल का पति है. दोनों ने शास्त्री सर्किल पर शनिवार रात को दो युवतियों पर फब्तियां कसी. उसके बाद उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की (Attempt of molestation with girls) थी. पुलिस ने दोनों युवकों को सोमवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनकी कार को भी जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी कार में थे, युवतियों के पास भी गाड़ी थी. युवकों ने उनका पीछा किया. युवतियों ने खुद को बचाने के लिए अपनी गाड़ी चक्की चौराहा स्थित नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के घर में ले गईं. युवक भी उनके पीछे थे. लेकिन महापौर के घर में नहीं घुसे. हालांकि, धमकी देकर गए कि हम यहां भी घुस सकते हैं. घबराई युवतियों ने आवाज लगाई, तो महापौर ने आकर उनसे बात की और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.