जोधपुर.नगर निगम चुनाव के मतदान की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव अतिआवश्यक है, लेकिन जीवन की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसे देखते हुए शहर में नगर निगम चुनाव कोविड गाइडलाइन के हेल्थ प्रोटोकाॅल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के साथ करवाए जाएं.
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना का विशेष ध्यान रखा जाए. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक में पुलिस अधिकरियों ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा. ऐसे में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर प्रत्येक बूथ पर दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड की तैनाती होगी.