जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन द्वारा दिए दान पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को शेखावत ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने चीन के साथ दान और पेड ट्रिप्स के बदले ना जाने कितने और "गुप्त समझौते" किए होंगे. यही वजह है कि प्रधानमंत्री द्वारा पड़ोसी देशों के संबंध में लिए गए निर्णयों पर हर बार राहुल गांधी द्वारा देश को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस एमओयू में क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता, लेकिन चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए दान के विवरण से स्पष्ट है कि इनके आपसी तालमेल की कहानी पुरानी है. इस धन को भारत के प्रधानमंत्री के प्रति देश की जनता का विश्वास तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. बुधवार को भी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2008 में राहुल गांधी द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के साथ साइन किए गए गुप्त समझौते की जानकारी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि समझौते में क्या है, यह जानने का भारत इंतजार कर रहा है.
पढ़ेंःकांग्रेस विधायक की सीएम गहलोत को नसीहत, कहा- बयानों से नहीं रुकेगा भ्रष्टाचार, करना होगा ये काम