जोधपुर.सर्दी बढने के साथ ही शहर में चोरियों का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है. सावों की सीजन होने से लोगों के शादी विवाह में जाने से सूने घरों में चारों के लिए सेंध मारी करना (thieves robbed a deserted house in Jodhpur) आरामदायक हो गया है. प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है. मंडोर थाना क्षेत्र के निंबा निंबडी के पास नीलकंठ नगर में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के साथ भी यही हुआ. पीपाड के पास नानण के रहने वाले व्यवसायी राजूराम जाट अपने परिवार के साथ 6 दिसंबर को गांव गए थे. पीछे घर पर कोई नहीं था.
ताले तोड़कर घुसे चोर
8 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इस पर वह जोधपुर पहुंचे तो देखा की पूरा घर अस्त व्यस्त हो रखा था. सभी कमरों की अलमारियां तोड़ कर चारों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी. पुलिस को दी रिपोर्ट में राजूराम ने बताया कि घर में रखे 5 लाख 51 हजार नगद, करीब दस तोला सोने के आभूषण तीन किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं. करीब 13 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ (Theft In Jodhpur) कर दिया.