जोधपुर.इस समय सामान्यत: शादियों का सीजन रहता है. इसके चलते इन दिनों बंपर शुभ सावे होने से सैकड़ों विवाह होते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस सीजन में होने वाले ज्यादातर विवाह टाल दिए गए है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो शादी टालने के बजाए शुभ मुहूर्त पर साधारण तरीके से ही विवाह का संस्कार संम्पन्न कर रहे है.
इसी क्रम में रविवार को ऐसा ही नजारा जोधपुर में देखने को मिला. दरअसल, रविवार को इस विवाह में वर पक्ष की ओर से खुद दूल्हा रवि और उनकी बहन रेखा दो ही लोग शामिल हुए. वहीं, शहर के पावटा स्थित रूप नगर निवासी पंडित सोहनलाल दवे के घर को देखते हुए ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि यहां कोई विवाह होने जा रहा है. लेकिन घर के अंदर जाने पर विवाह की वेदी जरूर नजर आई.
पढ़ें- लॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई अनोखी शादी, दूल्हे ने पीएम राहत फंड में दान किए 4 लाख
दरअसल, पंडित दवे ने अपनी पुत्री भावना का विवाह 26 अप्रैल को ही करना निश्चित किया था. ऐसे में उन्होंने जिस पंडित को विवाह के लिए तय किया था, उनसे अनुमति लेकर खुद ही श्रीमाली समाज की पद्धति से विवाह संपन्न करवाया.