राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पा सेंटर चलाने वाले पर पति के फोटो लेकर ब्लैकमेल और अपहरण करने का आरोप - जोधपुर लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान के जोधपुर जिले से ब्लैकमेलिंग का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति को अगवा किए जाने और पैसे नहीं देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी मिलने के बारे में मामला दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर...

crime in jodhpur, crime news rajasthan
मंडोर थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 1, 2021, 11:21 AM IST

जोधपुर. जिले के मंडोर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवती व युवक द्वारा उसके आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति की पत्नी ने इस मामले में मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें -नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का मामला: मां ने PM मोदी को लिखा पत्र, राजस्थान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना चाहती हूं

रुपए नहीं दिए तो अश्लील फोटो कर देंगे वायरल

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दी है कि उसका पति रविवार को 10 मिनट में वापस आने का कहकर घर से निकला था. उसके बाद से अभी तक नहीं लौटा है. महिला ने बताया कि उसके पास जयपुर से फोन आया कि उसका पति उनके पास है, अगर रुपए नहीं दिए तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर देंगे.

यह भी पढ़ें -भरतपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी फरसे, 6 घायल

पुलिस ने दर्ज किए बयान

महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जयपुर रहने वाले प्रियंका व शिवम को वे जानते हैं. जयपुर में उनका स्पा सेंटर चलता है. जहां पर उसके पति के फोटो ले लिए गए हैं. अब दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. मंडोर थाने के हेड कांस्टेबल जयप्रकाश जो इस मामले की जांच कर रहे हैं उन्होंने महिला के बयान लिए हैं. महिला ने पुलिस को बताया है कि जयपुर में स्पा सेंटर चलाने वाले प्रियंका व शिवम से उसके पति की जान पहचान है. उन दोनों ने ही उसके पति को अपने कब्जे में ले रखा है. पुलिस अब फोन लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर रामेश्वर का पता कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details