राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर. कमला नेहरू महाविद्यालय में छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार का आयोजन - कमला नेहरू महाविद्यालय

जोधपुर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में युवा छात्राओं के मानसिक और वैचारिक सुचिता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी ने छात्राओं को मार्गदर्शन दिया.

Kamla Nehru College, जोधपुर न्यूज

By

Published : Sep 11, 2019, 9:07 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में युवा छात्राओं के मानसिक और वैचारिक सुचिता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में माउंट आबू ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी ने बुधवार को महाविद्यालय में शिरकत कर छात्राओं के मानसिक और वैचारिक सुचिता को लेकर मार्गदर्शन दिया.

कमला नेहरू महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन

पढ़ें- हथियारों के रख-रखाव के मामले में प्रतापगढ़ जिला न्यायाधीश की राज्य सरकार से नाराजगी

वहीं कमला नेहरू महाविद्यालय की डायरेक्टर कैलाश कौशिक ने बताया कि आज के समय में भाग-दौड़ भरी जिंदगी में छात्राएं अपने लक्ष्य से भटक रही हैं. इस कारण उचित मार्गदर्शन देने के लिए इन छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. जिसमें छात्राओं की मनोवैज्ञानिक और वैचारिक भावनाओं को देखते हुए उनके लक्ष्य प्राप्ति करने के उपायों के बारे में बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details