राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धार्मिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सर्व समाज की बैठक

जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार से आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक उत्सव व कार्यक्रमों के दौरान कोरोना की गाइडलाइन की पालना हो, इसको लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के सर्व समाज और समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ लंबी बैठक की.

Jodhpur Corona News, meeting of Sarva Samaj in Jodhpur
धार्मिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सर्व समाज की बैठक

By

Published : Apr 13, 2021, 10:35 AM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को 628 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि 5 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. मंगलवार से आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक उत्सव व कार्यक्रमों के दौरान कोरोना की गाइडलाइन की पालना हो, इसको लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के सर्व समाज और समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ लंबी बैठक की.

धार्मिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सर्व समाज की बैठक

पुलिस लाइन में आयोजित बैठक देर शाम तक चली, इस दौरान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह पुलिस कमिश्नर जोस मोहन सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्टर ने सभी से आह्वान किया कि वह संयमित तरीके से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करें. जिससे संक्रमण नहीं फैले. वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमें आशा ही नहीं, बल्कि पूरी उम्मीद है कि सभी समुदाय हमारा सहयोग करेंगे.

पढ़ें-राज्यों में वैक्सीन की कमी, आयु सीमा को हटाकर सभी को लगना चाहिए टीका: CM गहलोत

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. राम गोयल ने कहा कि हमारी सभी लोगों से अपील है कि वे आने वाले सभी त्योहार को संक्षिप्त रूप से मनाएं. पंडितों ने लोगों से आह्वान किया कि वे शादी विवाह में भी कोरोना का इलाज की पालना करें और कम से कम लोगों को आमंत्रित करें. मंदिर आने की बजाय घर से ही पूजा पाठ करें. रातानाड़ा गणेश मंदिर पुजारी ने बैठक में ही घोषणा कर दी कि मंगलवार से गणेश मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा. मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपील की है कि रमजान के दौरान कोर्णाक गाइडलाइन की पालना हो यह सभी को सुनिश्चित करना होगा.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रामनवमी हैं. उसके बाद चेटीचंड और उसके बाद गणगौर और इस दौरान ई रमजान प्रारंभ हो जाएगा. इसके अलावा शादी विवाह का मुहूर्त भी होने से बड़ी संख्या में भी हावी होंगे. 25 अप्रैल को महावीर जयंती भी है. ऐसे में अगले 20 से 25 दिन बड़े आयोजन शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर अहम बैठक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details