राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर से पहले दिन 15 शहरों के लिए रोडवेज बसों का हुआ संचालन - जोधपुर न्यूज

जोधपुर के केंद्रीय बस स्टैंड से बुधवार को 15 शहरों के लिए रोडवेज बसें शुरू हुई. पहले दिन बसों में यात्रियों की संख्या कम रही. वहीं बस स्टैंड पर टिकट काउंटर भी शुरू हो गए हैं. प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है उसके बाद ही उसे बस में प्रवेश दिया जा रहा है.

रोडवेज बस  Roadways bus  Jodhpur News  Rajasthan News  टिकट काउंटर  Ticket counter  राजस्थान न्यूज  जोधपुर न्यूज
जोधपुर के केंद्रीय बस स्टैंड से बुधवार को 15 शहरों के लिए रोडवेज बसें शुरू हुई

By

Published : Jun 3, 2020, 10:48 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय बस स्टैंड से बुधवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसके तहत जोधपुर से 15 शहरों के लिए बसें चली. इनमें ज्यादातर बसें जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, आबू रोड, नागौर, ब्यावर, पोकरण मार्ग पर चलाई गई.

सरकार द्वारा रोडवेज बस सेवा शुरू करने का यात्रियों ने भी स्वागत किया है

पहले दिन जयपुर-अजमेर के अतिरिक्त अन्य मार्ग की बसों में यात्रियों की संख्या कम रही. खास बात यह रही कि रोडवेज प्रबंधन ने बस स्टैंड के टिकट काउंटर भी शुरू कर दिए हैं, जबकि पूर्व में यह तय किया गया था कि रोडवेज की यात्रा भी ऑनलाइन रिजर्वेशन से ही होगी.

पढ़ें:कोरोना Reports को लेकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा

रोडवेज कर्मचारियों का कहना था कि रोडवेज के ज्यादातर यात्री ऑनलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया से दूर रहते हैं. ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि बुकिंग काउंटर भी शुरू किए जाएंगे और यह बुकिंग काउंटर सभी मार्गों पर शुरू कर दिए हैं.

जोधपुर रोडवेज डिपो के टाइम मैनेजर बाबूलाल परासरिया ने बताया कि प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, इसके अलावा जो बस बाहर से आती है उसे पहले डिपो की वर्कशॉप में सेनेटाइज किया जाता है. उसके बाद उसे वापस रवाना किया जा रहा है.

पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बीकानेर में औद्योगिक विकास तेजी से गति पकड़ेगाः केंद्रीय मंत्री मेघवाल

परासरिया बताया कि रोडवेज बस में 45 से अधिक सवारी नहीं ली जा रही है, इन बसों का ठहराव भी चिन्हित स्टैंड पर किया जा रहा है. वहां पर भी स्टाफ लगाया गया है, जो नए यात्री को प्रवेश देने से पहले उनकी स्क्रीनिंग करता है. इसके अलावा किसी भी अन्य जगह पर बसों का ठहराव नहीं किया जाएगा. सरकार की ओर से रोडवेज बस सेवा शुरू करने का यात्रियों ने भी स्वागत किया है. यात्रियों का कहना था कि लंबे समय से वे परेशान थे. अब सरकार ने यह सुविधा शुरू कर दी है, अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details