जोधपुर.बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में निर्णाण कार्य की प्रगति देखने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत गुरुवार को स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच करवाने के लिए निर्माण कार्य चल रहे हैं.
पढ़ेंःसांसद बालकनाथ के बयान पर जूली का जवाब, राजस्थान में क्राइम बढ़ा रहे यूपी-हरियाणा के बदमाश लेकिन भाजपा रोकने में नाकाम
वैभव गहलोत ने कहा कि गत दिनों राज्य सरकार के साथ हमारी बैठक हुई थी जिसमें नगरी विकास मंत्री शांति धारीवाल भी थे. इसी क्रम में आज यहां चल रहे कार्यों को देखने के लिए दौरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तय समय पर स्टेडियम के काम पूरे हो जाए जिससे आने वाले दिनों में होने वाली घरेलू श्रेणी के क्रिकेट मैच जोधपुर में करवाए जा सके.
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे जोधपुर आरसीए अध्यक्ष ने बताया कि जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हमारा प्रयास है कि एक माह में उसका निर्माण शुरू किया जाए. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. पैराओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं. सरकार के प्रयासों से यह क्रम निंरतर जारी रहेगा तो सभी युवाओं को फायदा होगा.
पढ़ेंःराजस्थान में कांग्रेस सरकार और तालिबान के राज में कोई फर्क नहीं : भाजपा
वैभव गहलोत के जोधपुर पहुंचने पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल सहित कई कांग्रेस जन स्वागत करने पहुंचे. गौरतलब है कि जोधपुर के स्टेडियम में जोधपुर विकास प्राधिकरण के मार्फत् सरकार बीस करोड़ रुपए के काम करवा रही है. जिसको लेकर वैभव गहलोत गुरुवार को जेडीए के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.