जोधपुर.प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ व मुख्यपीठ जोधपुर में नए साल के प्रथम सप्ताह में भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही सुनवाई जारी रहेगी. पूर्व में रजिस्ट्रार जनरल निर्मल सिंह मेड़तवाल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ व मुख्यपीठ के लिए व्यक्तिगत सुनवाई को स्थगित करते हुए 23 नवम्बर 2020 से 05 दिसम्बर 2020 तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही सुनवाई करने की व्यवस्था रखी थी. उसके बाद 07 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2020 तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही सुनवाई के निर्देश जारी किए गए थे.
शनिवार को फिर से एक आदेश जारी करते हुए नए साल के प्रथम सप्ताह यानी 04 जनवरी से 08 जनवरी 2021 तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई की जाएगी. वहीं दोनों ही उच्च न्यायालयों में व्यक्तिगत फाइलिंग काउंटर खुले रहेंगे, लेकिन सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि ई-फाइलिंग, ई फाइलिंग पोर्टल के जरिए की जाए. वहीं कोर्ट फीस ई-पे के जरिए ही राशि जमा करवाने का अनुरोध किया गया है. उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था लागू कर दी है. वहीं ऑनलाइन सुनवाई के लिए लिंक व दोनों उच्च न्यायालय के लिए मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए हैं, जिस पर अधिवक्ता सम्पर्क कर सकते हैं.
नर्स ग्रेड द्वितीय नियमित भर्ती में दिव्यांगों को चयन सूची में स्थान देने के आदेश