राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिस्ट्रिक्ट प्रोगाम कोऑर्डिनेटर पद के आवेदन के लिए पात्र हैं बीडीएस व एमबीए डिग्रीधारक: राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की अदालत ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के पोस्ट की योग्यता के संबंध में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत के आदेश के बाद बीडीएस व एमबीए डिग्रीधारक कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म सबमिट में राहत मिली है.

Rajasthan High Court,  Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme,  Rajasthan High Court,  Rajasthan High Court News,  District Program Coordinator,  Rajasthan Government,  Application Form,  Jodhpur News,  राजस्थान उच्च न्यायालय,  जोधपुर समाचार,  आवेदन फॉर्म,  डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर,  Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme,  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर बेंच

By

Published : Jun 15, 2021, 8:55 PM IST

जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) की जोधपुर बेंच के न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की अदालत ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (District Program Coordinator) के पोस्ट की योग्यता के संबंध में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. फैसले में बीडीएस व एमबीए (MBA) डिग्रीधारक कैंडिडेट्स को राहत देते हुए आवेदन फॉर्म (Application Form) सबमिट करने की अनुमति प्रदान की है.

पढ़ें:Black Fungus Cases In Kota: एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन का साइड इफेक्ट शुरू, इस अस्पताल में सामने आए केस

दरअसल, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के क्रियान्वयन के लिए दिनांक 4 जून 2021 को डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पोस्ट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन योग्यता में बीडीएस व एमबीए डिग्रीधारकों को पात्र नहीं माना गया था. इस पर ललित जेलिया ने न्यायालय की शहर ली.

राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर बेंच का फैसला

याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्ता वीएलएस राजपुरोहित ने कोर्ट को बताया कि एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट नही करने देना कानूनी रूप से गलत है और याचिकाकर्ता डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पोस्ट पर अपनी पात्रता रखता है. उच्च न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनने के बाद राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता का डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को स्वीकार किया जाय और याचिकाकर्ता को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाए. आवेदन के अंतिम दिन मंगलवार को उच्च न्यायालय से याचिकाकर्ता को राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details