जोधपुर.सूर्यनगरी में बुधवार को कोरोना का आंकड़ा 300 के पार 326 तक पहुंच गया. इसके साथ जोधपुर में पॉजिटिव रेट भी 10 फीसदी के पार जाने लगी है. अप्रैल के 7 दिनों में जोधपुर में डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इसके बावजूद कई जगह पर रात को लोगों की आवाजाही जारी है. इस बीच बुधवार देर रात को पुलिस कमिश्नर जोश मोहन व डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव भीतरी शहर के खांडा फलसा थाना इलाके में खुद पहुंचे और गलियों में नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया. क्योंकि, इस बात की लगातार शिकायत आ रही थी कि खंडा फलसा इलाके में देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं और लोग झुंड बनाकर बैठे रहते हैं.