जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा धरना-प्रदर्शन देखने को मिला. उनका कहना है कि विवि द्वारा बीपीएड के छात्रों की सैद्धांतिक परीक्षा 15 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 के मध्य संपन्न करवाई गई, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा का अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं किया गया. जिसके चलते सभी छात्र एमपीएड के प्रवेश फॉर्म भरने के लिए योग्य नहीं हैं.
छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा को सैद्धांतिक परीक्षा से पहले ही संपन्न हो जाना था. लेकिन अभी तक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न नहीं हुई है और बीपीएड के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन अनदेखी कर रहा है. जिसके चलते उन्हें दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने को लेकर आपत्ति आ रही है.