राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU कुलपति कार्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, प्रायोगिक परीक्षा जल्द करवाने की मांग - jnvu

प्रायोगिक परीक्षा की टाइम टेबल जारी नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जेएनवीयू के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

protest-of-students-in-jnvu-in-jodhpur

By

Published : Jul 29, 2019, 6:26 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा धरना-प्रदर्शन देखने को मिला. उनका कहना है कि विवि द्वारा बीपीएड के छात्रों की सैद्धांतिक परीक्षा 15 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 के मध्य संपन्न करवाई गई, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा का अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं किया गया. जिसके चलते सभी छात्र एमपीएड के प्रवेश फॉर्म भरने के लिए योग्य नहीं हैं.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा को सैद्धांतिक परीक्षा से पहले ही संपन्न हो जाना था. लेकिन अभी तक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न नहीं हुई है और बीपीएड के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन अनदेखी कर रहा है. जिसके चलते उन्हें दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने को लेकर आपत्ति आ रही है.

पढ़ें:दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

वहीं, छात्रों ने प्रायोगिक परीक्षा जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि अगर जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं करवाई गईं तो छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details