जोधपुर. बोरानाडा थाना क्षेत्र से अपहृत हुए ज्वैलर अनिल सोनी के हत्या के आरोपी (Protest against Jeweler kidnapping and murder case in jodhpur) राजू माली को पुलिस ने शुक्रवार सुबह दस्तयाब कर लिया है. इस घटना में पुलिस की लापरवाही के विरोध में मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में स्वर्णकार एकत्र हो गए. उन्होंने प्रकरण की जांच किसी अन्य थानाधिकारी से कराने के साथ ही इस मामले में पुलिस की विफलता को लेकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों ही मांग पर संतोषजनक आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.
एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि अगर मामला देरी से दर्ज हुआ है, तो हम इसकी जांच करवाएंगे. हमने आरोपी को राउंड अप कर लिया है. बता दें कि अनिल सोनी (मृतक) का बुधवार शाम 6:30 बजे राजू माली ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद गुरुवार को उसका अधजला शव उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में मिला था. इस मामले में पुलिस की विफलता लगातार सामने आ रही है. बुधवार रात 10:30 बजे सांडेराव पुल पर क्रेटा चला रहा राजू माली टोल तोड़कर गाड़ी भगा ले गया था. उसके बावजूद पुलिस पूरी रात उसे तलाश नहीं कर पाई. गुरुवार सुबह भी आरोपी पुलिस की नाकेबंदी में ही निकल कर शुक्रवार को जोधपुर पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दस्तयाब किया.
जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या का मामला पढ़ें-जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या, उदयपुर में शव मिलने के बाद FIR हुई दर्ज
आधा किलो सोना, दस किलो से ज्यादा चांदी थी:अनिल सोनी के पिता ने बताया कि अनिल के पास करीब आधा किलो सोना और 10 किलो से ज्यादा चांदी थी. इसका भी अभी तक पता नहीं चला है. क्रेटा कार भी अनिल की ही थी. बुधवार रात ही थाने में जानकारी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें टरका कर भेज दिया था. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में निकल गए.
स्वर्णकार समाज के लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी रोष है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में इस तरह पुलिस लापरवाही करती है, तो बाकी जगह क्या हालात होंगे. ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी का कहना है कि पुलिस तो हर बात छुपाना चाहती है. जबकि हम कार्रवाई चाहते हैं. उन्होंने प्रकरण की जांच किसी अन्य थानाधिकारी से कराने की मांग की है. साथ ही पुलिस की लापरवाही पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
ज्वेलर का शव परिजनों को सौंपाःअपहरण के बाद मौत का शिकार हुए ज्वेलर अनिल सोनी का शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजन उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव खुडियाला में करेंगे. एमडीएम अस्पताल में बोरानाडा थाना पुलिस की लापरवाही को लेकर स्वर्णकार समाज ने रोष जताया.
विधायक सूर्यकांता व्यास ने घटना की निंदा की पढ़ेंः भीलवाड़ा के ज्वेलर की पत्नी और इकलौते बेटे की चेन्नई में हत्या, 15 किलो सोना-100 किलो चांदी लूटी
शेखावत ने ट्वीट कर कही ये बातः इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हादसे को जोधपुर के हृदय पर आघात बताया. शेखावत ने ट्वीट कर कहा की घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर का सांसद होने के नाते मैं पुलिस से इस मामले की टाइमलाइन जानना चाहता हूं कि ऐसी वारदातें रोकने के लिए भविष्य में क्या इंतजाम किए जाएंगे?. पुलिस को केवल मुझे ही नहीं जनता को इन सवालों के जवाब देने चाहिए. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर के लॉ एंड ऑर्डर में ढिलाई हमें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं.
भाजपा ने दिया पुलिस कमिश्नर को ज्ञापनः सूरसागर विधायक सूर्यकंता व्यास की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर को ज्ञापन सौंपा. इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शहर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि जो कुछ हालात शहर में चल रहे हैं वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. जोधपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि अगर पुलिस सचेत रहती तो एक युवक की जान बच सकती थी. लेकिन दुर्भाग्य से पुलिस की विफलता के चलते एक युवक की जान चली गई. जोधपुर की कानून व्यवस्था में सुधार की सख्त आवश्यकता है.