जोधपुर. आगामी दिनों में बकरा ईद और रक्षाबंधन जैसे पर्व आने वाले हैं. कोरोना काल के बीच त्योहारों में व्यवस्थाओं को लेकर जोधपुर पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर ली गई हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते धारा-144 लगी हुई है. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं.
नियमों तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जोधपुर पुलिस की ओर से चालानी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. इसी बीच बकरा ईद और रक्षाबंधन को देखते हुए, जोधपुर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. पुलिस ने शहर के भीतरी क्षेत्र सहित बाजार वाले क्षेत्र में सादे वस्त्रों में पुलिस के जवान तैनात किए हैं. जो कि कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही कई बाजारों में पुलिस ड्रोन कैमरे से भी नजर रखेगी.
पढ़ें-जयपुर: रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कसी कमर, 20 प्रतिशत बढ़ गई राखी के पार्सल की संख्या
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले पर्व को देखते हुए, पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक का दौर शुरू कर दिया है. साथ ही बकरा ईद को लेकर शहर के मुस्लिम संगठनों के साथ भी पुलिस की ओर से निरंतर बैठक जारी है. बकरा ईद पर किस तरह की व्यवस्था करनी है, उसको लेकर पुलिस थाने के सीएलजी मेंबर्स और मुस्लिम समुदाय के मुफ्ती के साथ भी मीटिंग की गई है.
पढ़ें-मौसम विभाग: बीकानेर और जोधपुर संभाग में 27 से 29 जुलाई के दौरान कम होगी बारिश
डीसीपी यादव का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए, शहर के भीतरी इलाकों के बाजारों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
इसी के साथ डीसीपी ने बताया कि अलग-अलग व्यापारी संगठनों से भी पुलिस ने बैठक कर कोविड-19 नियमों की पालना करने के सख्त निर्देश दिए हैं. देखा जाए तो आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ ज्यादा ना हो और कोरोना संक्रमण ना फैले जिसको लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.