राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का तलाशी अभियान, आसाराम के बैरक में मिला मोबाइल... मामला दर्ज - Jodhpur Central Jail News

जोधपुर पुलिस की ओर से गुरुवार को सेंट्रल जेल में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस को आरोपी आसाराम के बैरक में एक मोबाइल मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने रातानाडा पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है.

Jodhpur Central Jail Latest News,  Jodhpur Central Jail News
आसाराम के बैरक में मिला मोबाइल

By

Published : Sep 24, 2020, 8:43 PM IST

जोधपुर.जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जेल प्रशासन की ओर से सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान किया गया, जहां कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई के पास जेल प्रशासन को मोबाइल बरामद हुए थे. वहीं, गुरुवार को जोधपुर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान लिया गया.

आसाराम के बैरक में मिला मोबाइल

गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल में यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के बैरक से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है.

पढ़ें-जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई के पास से मिला मोबाइल

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जेल में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार तलाशी अभियान किया जाता है. इसी कड़ी में गुरुवार को जोधपुर पुलिस की ओर से जोधपुर सेंट्रल जेल में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के साथ उसी बैरक में रह रहे आसाराम के शिष्य विपुल मिश्रा के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है.

इस संबंध में जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details