जोधपुर.शुक्रवार रात को उदय मंदिर थाना क्षेत्र में टाइम पूछने के बहाने एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि वह एक नंबर का शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 15 आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें लूट, मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले भी हैं.
उदय मंदिर थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को दर्शन सांखला पूरी तिराहे के पास से गुजर रहा था. उस समय एक स्कूटी चालक उसके पास पहुंचा और उसने टाइम पूछा तो दर्शन ने ज्यों ही मोबाइल बाहर निकाला तो स्कूटी चालक युवक मोबाइल छीन कर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने लगातार दो दिन तक इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार चौपासनी रोड निवासी अंकित बारासा पुत्र मुकेश बारासा को गिरफ्तार कर लिया.