राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा: जोधपुर पुलिस सख्ती करने की तैयारी में, बेवजह घूमने वालों को किया जायेगा क्वॉरेंटाइन

सोमवार से प्रदेश में लागू हो रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जोधपुर में पुलिस की सख्ती देखने को मिलेगी. सरकार के निर्देश पर पुलिस कल 12 बजे बाद कोई भी व्यक्ति बिना कारण अगर बाहर निकला हुआ पाया गया तो उसे संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. जहां उसकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे वापस घर भेजा जाएगा.

jodhpur police,  jodhpur news
महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

By

Published : May 2, 2021, 8:35 PM IST

जोधपुर.सोमवार से प्रदेश में लागू हो रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जोधपुर में पुलिस की सख्ती देखने को मिलेगी. सरकार के निर्देश पर पुलिस कल 12 बजे बाद कोई भी व्यक्ति बिना कारण अगर बाहर निकला हुआ पाया गया तो उसे संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. जहां उसकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे वापस घर भेजा जाएगा.

पढ़ें: अशोक गहलोत ने उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को दी बधाई, भाजपा की जीत पर कही ये बड़ी बात

इसके अलावा जिन लोगों को बाहर निकलने की छूट दी गई है या निकलने के लिए उनके पास उचित कारण है तो उससे संबंधित परिचय पत्र व दस्तावेजों की गहन जांच भी की जाएगी. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू होने की पूर्व संध्या पर जोधपुर में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस के बड़े जाब्ते ने रूट मार्च निकाला. जिसमें पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव धर्मेंद्र सिंह यादव सहित पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हुए.

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

यह रूट मार्च भीतरी शहर से होता हुआ जोधपुर के जिला पश्चिम के भागों में भी पहुंचा. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जो भी व्यक्ति बाहर निकलेगा उसे उचित कारण बताना होगा. अगर कारण उचित नहीं है तो उन्हें सख्ती का सामना करना पड़ेगा. पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बताया कि कोरोना लगातार बढ़ रहा है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कम पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को घर में रहना चाहिए. जहां भी कानून का उल्लंघन होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details