राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने मनाया बेरोजगार दिवस, भाजपाइयों ने किया रक्तदान

पीएम के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने जोधपुर में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया तो वहीं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. वहीं शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया

BJP donate blood on PM's birthday
पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान करते भाजपाई

By

Published : Sep 17, 2020, 9:49 PM IST

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर गुरुवार को भाजपा के साथ-साथ युवक कांग्रेस संगठन भी सक्रिय रहा. भाजपाइयों ने जहां जोधपुर में सेवा सप्ताह के तहत पीएम के जन्मदिन पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया वहीं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में इस दिन को मनाया.

पीएम के जन्मदिन पर भाजपाई ने किया रक्तदान और कांगेसियों ने मनाय बेरोजगार दिवस

जोधपुर कलेक्ट्रेट पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ एकत्र होकर प्रदर्शन किया. खास बात यह है कि कोरोना काल में दोनों पार्टियों के आयोजन में दो गज की दूरी कहीं पर भी नजर नहीं आई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम के कहने पर युवा पकोडे़ बेच कर अपना जीवन यापन कर रहा है. सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:पीएम के जन्मदिन पर NSUI कार्यकर्ताओं ने बेचे पानी पताशे, जताया विरोध

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोेरोना काल में अस्पतालों में खून की कमी बनी रहती है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे हैं जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके. आज रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. गौरतलब है कि भाजपा एक सप्ताह से पीएम के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details