जोधपुर. शहर में एक व्यक्ति जुगल पंवार अपने हुनर से लगातार अपने घर के एक कमरे की छोटी सी जगह में मशूरूम की खेती कर रहा है. वह भी बिना किसी जमीन और रेत के. इस खेती से वह प्रतिमाह दस से 15 हजार रुपए कमा भी रहा है.
इस संबंध में जुगल पंवार का कहना है कि वह लंबे समय से मशरूम की खेती को लेकर प्रयासरत थे. इसके लिए गुजरात गए, वहां देखा तो लोग बिना जमीन के ही खेती कर रहे थे. ऐसे में वहां कुछ समय रूककर यह खेती सीखी. इसके बाद जोधपुर में शुरू की. उन्होंने बताया कि गुजरात से मशरूम के स्पॉन लेकर आए थे. इसके बाद इसकी खेती शुरू की. पंवार का कहना है कि राजस्थान में उदयपुर में इस खेती पर अच्छा काम हो रहा है, वहां सीखाई भी जाती है. इसलिए अब स्पॉन लेने के लिए गुजरात जाने की जरूरत नहीं है, यह उदयपुर में ही उपलब्ध हो जाते है.
पढ़ें-special : नगर निगम में 22 फीसदी रेवेन्यू होर्डिंग साइट के भरोसे, अब संख्या बढ़ाने पर फोकस
रेत की जगह गेहूं और चावल का भूसा
पंवार का कहना है कि इस खेती में प्लास्टिक के बैग में रेत की जगह गेहूं और चावल का भूसा भरा जाता है. भरने से पहले इस भूसे को भिगोया जाता है, उसके बाद इसमें कुछ रसायनिक तत्व डाले जाते है. इसके बाद मशरूम के स्पॉन इसमें मिलाए जाते है. इसके बाद इस बैग में जगह-जगह कुछ छेद किए जाते है, इन छेद से ही करीब 23 से 27 दिन में मशरूम निकल आते है, लेकिन इस दौरान कई तरह की सावधानियां रखनी होती है.