राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान चौपाल में राज्यसभा सांसद गहलोत ने कहा, 'ना न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म होगा, ना ही मंडी व्यवस्था' - कृषि कानूनों के खिलाफ किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन भी मिला है. वहीं, भाजपा कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए किसान चौपाल का आयोजन कर रही है.

mp rajendra Gehlot in kisan chopal, jodhpur news
जोधपुर में किसान चौपाल का आयोजन...

By

Published : Dec 31, 2020, 10:50 PM IST

जोधपुर. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन भी मिला है. वहीं, भाजपा कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए किसान चौपाल का आयोजन कर रही है. इसके तहत जोधपुर में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश मंत्री केके विश्नोई समेत कई नेता मौजूद रहे.

जोधपुर में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया...

पढ़ें:धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर लाठी-डंडों से हमला...

किसान चौपाल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए बनाए गए कानूनों का फायदा बता रही है. किसान चैपाल में बताया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कभी भी खत्म नहीं होगा. इसको खत्म करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. मंडी व्यवस्था भी लागू होगी. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में किसानों के पक्ष में ही कानून बनाया गया है. कोई भी व्यक्ति किसान की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता.

पढ़ें:किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने बताया कि कुछ लोग इन कानूनों को गलत तरीके से बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ जो वादे किए थे, अभी तक पूरे नहीं किए. जबकि, केंद्र सरकार ने जो किसान हित में कानून बनाए हैं, उनका विरोध कांग्रेस सरकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details