राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा मामले में बहस अधूरी, अब 4 अगस्त को भी ED की ओर से रखा जाएगा पक्ष - ed in vadra case

राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से जुड़े मामले में मंगलवार को जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई अधूरी रही. अब आगे की सुनवाई बुधवार 4 अगस्त को चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए होगी.

Debate incomplete in Robert Vadra case
रॉबर्ट वाड्रा मामले में बहस अधूरी

By

Published : Aug 3, 2021, 9:24 PM IST

जोधपुर.न्यायालय में आज मंगलवार को नियत समय पर चार बजे वीसी के जरिये सुनवाई शुरू हुई. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी ने पैरवी की. उन्होंने बीकानेर जमीन से जुड़े मामले व मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में पक्ष रखा.

आधे घंटे तक सुनवाई के बाद जस्टिस भाटी की अदालत ने मामले को बुधवार तक के लिए मुल्तवी कर दिया. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता वाड्रा की ओर से अधिवक्ता कुलदीप माथुर, उनके सहयोगी अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह सोढा भी मौजूद रहे.

पढ़ें :गहलोत, पायलट या फिर रघु शर्मा...किसका समर्थक बनेगा ADA का चेयरमैन ?

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपये में ही खरीद कर ली. जबकि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित थी. फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कम्पनी स्काई लाईट ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपये में बेच दिया.

मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी. ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे थे, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं. ईडी ने अनुसंधान में सहयोग नहीं करने पर उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details