जोधपुर. जिले के सूरसागर पुलिस थाना में मंगलवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. पीड़िता ने एक युवक पर अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले को लेक पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक 5 जुलाई को बहला-फुसलाकर उसे बालोतरा ले गया और वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही दूसरे दिन जब पीड़िता अपने घर वापस आई तो युवक की ओर से उसे बदनाम करने की धमकी देकर वापस उससे बात करने की कोशिश की. इसके बाद युवक पीड़िता को फोन पर परेशान करने लगा.
पढ़ें-शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर सारी बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने मंगलवार को जोधपुर के सूरसागर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस की ओर से पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं और जल्द ही उसका मेडिकल करवाया जाएगा.
नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म
चूरू जिले के सादुलपुर तहसील में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर सादुलपुर पुलिस थाने में 7 नामजद सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पीड़िता ने सादुलपुर पुलिस थाने में दर्ज मामले में बताया कि आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने अश्लील वीडियो क्लिप और फोटो खिंचकर ब्लैकमेल किया. आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल करके अलग अलग जगहों पर कई बार सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.