जोधपुर. स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त को मनगढ़त कहानी करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि जिस विधायक को लेकर यह आरोप लगाया गया, उसी कुशलगढ़ की विधायक रमिला खड़िया का बयान अखबार में छपा है कि उनसे तो किसी ने संपर्क ही नहीं किया.
जोधपुर सर्किट हाउस में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के समय इस तरह की परिस्थितियां पैदा होने पर मैंने कहा था कि यह ऐसी फिल्म है, जिसके स्क्रिप्ट राइटर, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता, सब एक ही व्यक्ति है. वह है मुख्यमंत्री गहलोत. शेखावत ने कहा कि आपसी विग्रह का समाधान करना, हमारी पार्टी को बदनाम करना, हमारी पार्टी के लोगों को बदनाम करना यह सब इसी कार्य का हिस्सा है. शेखावत ने कहा कि मुझे लगता है कि इस सबका पटाक्षेप करने के लिए इस तरह का मुकदमा दर्ज किया गया है.
दो खेमों में बंटी है सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार