जोधपुर.देशव्यापी लॉकडाउन से सभी आहत है. देश के लगभग सभी जिले में कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है, जहां चिकित्साकर्मी अपने परिवारों से दूर रहकर इनके उपचार में दिन-रात लगे हुए है. ऐसे में उनके खुद के संक्रमित होने की भी खतरा बना रहता है. ऐसे में कई चिकित्सक ऐसे भी जो है, जो अपनी टीम को बूस्ट-अप करने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपना रहे है. कुछ ऐसा ही जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में देखने को मिला है.
चिकित्सकों ने नर्सिंगकर्मियों को बूस्ट-अप करने के लिए किया डांस बता दें कि मथुरादास माथुर अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड कोरोना पॉजिटिव मरीजों से भरा हुआ है और इनके उपचार में लगे नर्सिंगकर्मी दिन-रात एक कर मेहनत कर रहे है. ऐसे में इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि खुद इनके संक्रमित होने और परिवार की चिंता भी इनको सताती होगी, लेकिन इसके बावजूद यह कोरोना वॉरियर्स डटे हुए हैं. इस बीच कई नर्सिंगकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद क्वॉरेंटाइन भी किए जा चुके हैं.
पढ़ें- जोधपुर: ईरान से आए 200 भारतीयों को सेना के विशेष विमान से भेजा घर
वहीं, आइसोलेशन वार्ड के सुपरवाइजर नटवरलाल भार्गव अपनी टीम के साथ क्वॉरेंटाइन वार्ड में जाने से पहले अपनी नई टीम को बूस्ट-अप किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराने के लिए आइसोलेशन वार्ड में प्रतिबद्धता दोहराई और इस लड़ाई को जीतने के उद्देश्य से हम हिंदुस्तानी गाने पर डांस भी किया. यह क्रम प्रतिदिन जब स्टाफ की ड्यूटी बदलती है, तो दोहराया जाता है जिससे कि सभी का मनोबल बना रहे.
हालांकि, इस तरह के कई वीडियो कोरोना काल के शुरुआती दौर में दूसरी जगह से सामने आ चुके है. लेकिन, जोधपुर जो पिछले 10 दिनों में देश के प्रमुख कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हुआ है, यहां के कर्मचारी फिर भी डटे हुए हैं. हर दिन यहां लगातार रोगियों की संख्या बढ़ रही है, बावजूद इसके सभी नर्सिंगकर्मी तमाम तरह की चुनौतियों और बाधाओं के साथ काम कर रहे हैं.