राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MBBS के छात्र ने लिखा, 'सॉरी मम्मी-पापा और चाचू, मैं और नहीं जी सकता...' फिर कर लिया Suicide - Student commits suicide in hostel

जोधपुर में शनिवार देर शाम करीब 8 बजे एक एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र एमबीबीएस फाइनल ईयर का स्टूडेंट था, जो जालोर जिले का रहने वाला था.

MBBS final year student  commits suicide  jodhpur latest news  डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर  जोधपुर न्यूज  MBBS के छात्र ने की आत्महत्या  एमबीबीएस फाइनल ईयर का स्टूडेंट  आत्महत्या  Student commits suicide in hostel  Dr. SN Medical College Jodhpur
MBBS के छात्र ने की खुदकुशी

By

Published : Feb 28, 2021, 12:56 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:39 AM IST

जोधपुर.डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने देर शाम करीब 8 बजे हॉस्टल के कमरा नंबर 327 में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम गेनाराम देवासी था, जो जालोर जिले के रामसीन गांव का रहने वाला था और यहां पर वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था.

MBBS के छात्र ने की खुदकुशी

मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, मृतक छात्र शनिवार को करीब साढे सात बजे आखिरी बार हॉस्टल में रह रहे अपने दोस्तों से मिला था. वह बाजार से रस्सी पहले ही खरीदकर ले आया था. दोस्तों से मिलने के बाद वह अपने कमरे में आया और अंदर से कमरा बंद कर लिया. छात्र का रूम पार्टनर जो कहीं बाहर गया था, जब वह कमरे पर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था. ऐसे में खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो कुछ छात्रों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में घुसते ही देखा कि गेनाराम पंखे से लटका हुआ है.

यह भी पढ़ें:लापरवाही! फिर बाल गृह से नौ दो ग्यारह हुआ 1 अपचारी, डेढ़ साल में भागने की 5वीं घटना

वहां मौजूद छात्रों ने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी. ऐसे में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएल मीणा और यूजी हॉस्टल के वार्डन सहित अन्य डॉक्टर मौके पर पहुंचे. सूचना पर शास्त्री नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में गेनाराम के शव को नीचे उतारा गया. कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गेनाराम ने लिखा है 'मम्मी पापा और चाचू सॉरी मैं पिछले दो महीने से बहुत परेशान हूं, अब मैं और नहीं जी सकता.'

हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि गेनाराम पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने इस बार एग्जाम भी नहीं दिए. लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details