जोधपुर. जिले में 'खुशियों के रंग, टिकाकरण के संग' के स्लोगन पर आधारित सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि यह अभियान जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों में 7-7 दिन संचालित किया जायेगा.
इस अभियान में टीकाकरण से छूटे और वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि इस सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में टीकाकरण से वंचित या छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बनाई ड्यू लिस्ट के अनुसार टिकाकरण किया जा रहा है.