राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: जोधपुर पुलिस सख्त, अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कर रही कार्रवाई - Rajasthan News

लॉकडाउन की पालना करवाने को लेकर जोधपुर पुलिस सख्त हो गई है. जिले में अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Jodhpur Police Strict,  Jodhpur police action
जोधपुर पुलिस सख्त

By

Published : May 27, 2021, 2:16 AM IST

जोधपुर. त्रिस्तरीय लॉकडाउन पखवाड़ा लागू होने के बाद से जोधपुर में पुलिस और सख्त हो गई है. जो लोग अनावश्यक घूम रहे हैं और उनके ओर से उचित संतोषप्रद कारण नहीं बताने के बाद पुलिस उनके मौके पर ही कोरोना जांच के सैंपल ले रही है. इसके बाद उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भी भेजा जाने लगा है.

पढ़ें- ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

जोधपुर के पावटा चौराहे पर बनाए गए नाके पर खुद डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जो लोग अनावश्यक बाहर आते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. डीसीपी ने बताया कि त्रिस्तरीय लॉकडाउन पखवाड़े में लोगों की आवाजाही रोकने से संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. ऐसे में खुद लोगों को भी समझना होगा.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक जोधपुर कमिश्नरेट के जिला ईस्ट में एमवी एक्ट के तहत 14 हजार चालान और महामारी अधिनियम के तहत भी 14 हजार चालान बनाए गए हैं. जबकि पूरी कमिश्नरेट में 60 हजार से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह क्रम अभी भी लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details