जोधपुर.बदमाशों की ओर से फैशन के नाम पर अवैध हथियार रखने और फायरिंग कर दहशत फैलाने पर अंकुश लगाने के लिए जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश शुरू किया है. एडीसीपी नाजिम अली के निर्देशन में गठित टीम ने राम मोहल्ला क्षेत्र में गत दिनों हुई फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उन्हें हथियार सप्लाई करने वालों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है.
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि गत 20 फरवरी को राम मोहल्ला रोड पर हुई फायरिंग की घटना के आरोप में 4 आरोपी सन्नी हंस, रुद्राक्ष उर्फ विकास, रिक्की उर्फ विक्की फाईटर व विशाल जावा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 1 पिस्टल बरामद की गई. आरोपियों ने बताया कि पिस्टल प्रतापनगर के एक निवासी से ली थी. वह मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर जोधपुर में सप्लाई करता है.