राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Car theft Case in Jodhpur : कार लूट की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार...18 मामले हैं दर्ज - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस ने कार लूट के मामले का खुलासा (Car theft Case in Jodhpur) करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट के 18 मामले दर्ज हैं.

Car theft Case in Jodhpur
कार लूट की घटना का खुलासा

By

Published : Feb 15, 2022, 6:42 PM IST

जोधपुर.बोरानाडा थाना पुलिस ने 13 फरवरी की रात को पाल रोड से एक युवक से कार लूटकर भागने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार (Car theft Case in Jodhpur) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पाली जिले के मंडिया गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 18 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले लूट के हैं.

कार लूटने वाले आरोपी ने पहले युवक की बहन की कार चालू करने में मदद की थी. एसीपी बोरानाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि 13 फरवरी की रात पाल रोड पर एक युवती की कार खराब हो गई थी. मदद करने के लिए एक युवक आगे आया. जब कार स्टार्ट हो गई तो उसी दौरान युवती का भाई भी मौके पर पहुंच गया. युवती अपनी कार लेकर रवाना हुई. युवती का भाई जब अपनी कार से जाने लगा तभी युवक ने उसे कार से उतार दिया और कार लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें- Bolero Car Theft in Jodhpur: कार से आए चोरों ने बोलेरो को बनाया निशाना, 120 किमी की स्पीड से भगा कर ले गए गाड़ी

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने रात को ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी की पहचान लूणी थाना के सिनली निवासी शिवपाल सिंह राठौड़ के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर सोमवार रात 2 बजे पाली जिले के मंडिया गांव में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. लूटी गई कार भी बरामद कर ली है. पूछताछ में सामने आया कि जब युवती की कार खराब हुई तो शिवपाल उसकी मदद के नाम पर कार लूटना चाहता था. लेकिन जब कार स्टार्ट हुई तो उसी दौरान युवती का भाई आ गया. जब युवती अपनी कार लेकर रवाना हो गई तो उसने उसके भाई की कार लूट ली और वहां से भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details