जोधपुर.प्रतापनगर थाना पुलिस ने दोगुनी राशि करने के चक्कर मे सी मैक्स सहित कई कंपनियां बनाने वाले शातिर ठग अरोड़ा दंपति को गिरफ्तार करने के बाद उसके सहयोगी रहे गोपाल आर्य और पत्नी नम्रता आर्य को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. गोपाल और नम्रता 2019 में लोगों की पॉलिसी पूरी होने के दौरान गायब हो गए थे. दोनों का पुलिस लगातार पीछा कर रही थी. लेकिन, दोनों का पता नहीं लगा. गत दिनों पुलिस को उसके गुरुग्राम में होने की जानकारी मिलने पर वहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
ठग दीपक अरोड़ा के पार्टनर दंपती गुरुग्राम से गिरफ्तार, डबल करने के नाम किया था फ्रॉड - पार्टनर दंपती गुरुग्राम से गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना पुलिस ने दोगुनी राशि करने के चक्कर मे सी मैक्स सहित कई कंपनियां बनाने वाले शातिर ठग अरोड़ा दंपति को गिरफ्तार करने के बाद उसके सहयोगी रहे गोपाल आर्य और पत्नी नम्रता आर्य को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. गोपाल और नम्रता 2019 में लोगों की पॉलिसी पूरी होने के दौरान गायब हो गए थे. दोनों का पुलिस लगातार पीछा कर रही थी. लेकिन, दोनों का पता नहीं लगा. गत दिनों पुलिस को उसके गुरुग्राम में होने की जानकारी मिलने पर वहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
थाने के उपनिरीक्षक हरि सिंह ने बताया कि हरजीराम ने गोपाल और उसकी पत्नी नम्रता के विरुद्ध 2019 में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया था कि 2009 में 3 लाख रुपए की पालिसी करवाई थी, जो 2012-13 में मेच्योर हो गई. जिसे फिर नई पॉलिसी में परिवर्तित किया गया, जो 2019 में मैच्योर होनी थी. लेकिन, उससे पहले ही दीपक और गौपाल दोनों ने कंपनी के ऑफिस बंद कर दिए और फरार हो गए, जिसके बाद दीपक और उसकी पत्नी को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. प्रतापनगर थाना पुलिस दीपक की पत्नी दीपिका को 2 दिन पहले प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई थी. बताया जा रहा है कि उससे भी गोपाल और नम्रता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. दीपक और गोपाल और अन्य ने मिलकर जोधपुर व बाड़मेर में अपनी लोक लुभावनी स्कीम से करीब 400 करोड़ का घोटाला किया था.