राजस्थान

rajasthan

Jodhpur Jeweller murder case: जोधपुर के ज्वेलर ने आरोपी को कहे थे अपशब्द, गुस्से में कैंची से किया वार, अब हो रहा पछतावा

By

Published : Apr 23, 2022, 6:21 PM IST

जोधपुर में एक ज्वेलर का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पकड़े गए आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. बताया गया है कि आरोपी ने ज्वेलर को बेहोशी की हालत में कैंची मारी थी. हालांकि अब आरोपी को अपने किए पर पछतावा हो (Jeweller murder accused regretting) रहा है. इसी पछतावे के चलते उसने बस में से आभूषण फेंकना शुरू कर दिए थे.

Jodhpur Jeweller murder case
जोधपुर के ज्वेलर ने आरोपी को कहे थे अपशब्द, गुस्से में कैंची से किया वार, अब हो रहा पछतावा

जोधपुर. सोना-चांदी लूटने के उद्देश्य से ज्वेलर अनिल सोनी का अपहरण कर हत्या करने वाला आरोपी राजू माली पुलिस गिरफ्त में है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कई बातें सामने आ रही हैं. एडीसीपी हरफूल सिंह के अनुसार शनिवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड प्राप्त (Jodhpur Jeweller murder accused on remand) किया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस घटनास्थल की तस्दीक और लूट का सामान बरामद करने के लिए आरोपी को अपने साथ लेकर जाएगी. हालांकि उसे अब अपने किए का पछतावा हो रहा है.

आरोपी बार-बार पुलिस को कह रहा है कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई. पुलिस उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर रही है, क्योंकि राजू खुद साइको है.अनिल को मारने की वजह के सवाल पर उसने पुलिस को बताया कि जब वह अनिल को लेकर जा रहा था, तो उसे धीरे-धीरे बेहोशी आने लगी. बेहोशी की हालत में ही अनिल ने राजू को उसे धोखा देने के लिए अपशब्द कहे और मुक्का मारा था. इससे राजू को इतना गुस्सा आया कि उसने चलती कार में ही सांडेराव से पहले अनिल पर ताबड़तोड़ वार कर उसे अधमरा कर दिया था. जिसके चलते उसे टोल तोड़ कर भागना पड़ा.

पढ़ें:जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या, उदयपुर में शव मिलने के बाद FIR हुई दर्ज

सांडेराव से निकलने के बाद राजू मानसिक रूप से परेशान रहा. रणकपुर घाटे में जब उसने अनिल को जलाया, तो उसके मन में एक बार आया कि सोने-चांदी के बैग भी अनिल के साथ जला दे. लेकिन खुद के आर्थिक हालत के चलते वह बैग साथ ही ले गया. लेकिन जोधपुर पहुंचने से पहले बस में उसे अपनी गलती पर पछतावा होने लगा. उसने आभूषण बस से फेंकना शुरू कर दिए. हालांकि उसने 10 किलो चांदी जहां छोड़ी थी, उसकी बरामदगी की भी बात सामने आ रही है.

पढ़ें:जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या का मामला: ज्वेलर्स ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन, लापरवाही को लेकर जांच की मांग

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम अनिल को ले जाते समय उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया था. उसके बाद रात साढ़े दस बजे सांडेराव टोल पर पहुंचने से पहले ही उसने अनिल पर धारदार हथियार से वार किया था. टोल पर कर्मचारी ने अनिल को खून से लथपथ देखा, तो बहस हुई जिसके बाद राजू टोल का बेरिकेड तोड़कर कार भगा ले गया था. इसके बाद वह रणपुर घाटे पहुंचा, वहां पर उसने अधमरी हालत में अनिल को फेंक दिया और ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाकर कुछ देर इंतजार किया और उसके बाद वहां से कार लेकर गुजरात के धानेरा भाग गया.

पढ़ें:jodhpur crime news: ज्वेलर के साथ हुई लूट का खुलासा, 400 ग्राम सोना, 11 किलो चांदी बरामद...4 गिरफ्तार

हुलिया बदलने के लिए कटवाए बाल:गुजरात के धनेरा में उसने हुलिया बदलने के लिए अपने बाल कटवाए. इसके बाद कार को कहीं सुरक्षित रख कर राजू धानेरा से सांचौर आया था. यहां से वह रामजी की गोल गया. वहां से देर रात्रि ट्रेवल्स की बस से जोधपुर के लिए रवाना हुआ. रास्ते में उन्दरी से पायला के बीच उसने सोने के आभूषण फेंक दिए. जोधपुर में बोरानाडा के आगे उतर कर अपने घर चला गया. इससे पहले रास्ते में उसने अपनी मां से बात की थी, जिसके चलते पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details